
पीसीसीएफ वन्य जीव रंजन मिश्रा वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक बन गए है। उन्हें शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह जिम्मेदारी सौंपी गई है इस संबंध में सचिव वन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर को प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा सेवानिवृत हो गए हैं और बीते 25 नवंबर को प्रमुख वन संरक्षक के लिए डीपीसी हुई थी इसके बाद 1993 बैच के आईएफएस रंजन मिश्रा को प्रमुख वन संरक्षक बनाने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार हुआ है जिसमें राज्य के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को पीसीसीएफ हाफ की जिम्मेदारी नहीं दी गई है और 1993 बैच के आईएफएस रंजन मिश्रा को वन विभाग का मुखिया बनाने का निर्णय लिया गया है।


