Uttarakhand- नशे की हालत में काम कर रहा था पटवारी…….. निलंबित

अक्सर सरकारी कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड राज्य के टिहरी से सामने आया है जहां सरकारी कार्यालय में पटवारी नशे की हालत में काम कर रहा था और डीएम मयूर दीक्षित ने पटाखा तहसील कीर्ति नगर के राजस्व उप निरीक्षक धर्मानंद महंगाई को निलंबित कर दिया है।

राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ नशे की हालत में राजकीय कार्य करने और अनुशासनहीनता तथा लाभ और हानि की शिकायत भी मिल रही थी और डीएम मयूर दीक्षित द्वारा इस मामले में जांच के आदेश दिए गए थे और रिपोर्ट के बाद राजस्व उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बीते सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस मामले में आदेश जारी किए हैं। बता दे कि राजस्व उप निरीक्षक को कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन उसके बाद भी राजस्व उप निरीक्षक के कार्य में कोई सुधार देखने को नहीं मिला इसके बाद उसे निलंबित किया गया है तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों को सचेत किया गया है कि यदि किसी ने भी कार्य में लापरवाही दिखाई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।