Uttarakhand- भारतीय सैन्य अकादमी में इस दिन होगी पासिंग आउट परेड……. देश को मिलेंगे 332 जवान

उत्तराखंड राज्य में भारतीय सैन्य अकादमी की आगामी 10 जून को पासिंग आउट परेड होने वाली है। इस दौरान भारत को 332 जवान मिलेंगे। बता दे कि इस परेड में देश-विदेश के 374 कैडेट पास आउट होंगे जिसमें से 332 भारतीय और 42 कैडेट मित्र देशों के शामिल होंगे तथा परेड की सलामी सेना प्रमुख मनोज पांडे लेंगे। भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में अब घोड़ा और बग्घी नहीं दिखाई देंगी। जानकारी के मुताबिक अभी तक निरीक्षण अधिकारी चार घोड़ा वाली बग्घी में परेड मैदान पर पहुंचते थे जोकि पटियाला के पूर्व महाराज ने 1969 में आईएमए को भेंट की थी लेकिन इस बार यह बग्घी दिखाई नहीं देगी। बता दें कि भारतीय सेना ने औपनिवेशिक या पुरानी प्रथा जैसे बग्घी, पाइप बैंड आदि को समाप्त कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के आदेश के तहत इस बार आईएमए पासिंग आउट परेड के दौरान घोड़ा बग्गी नहीं दिखाई देगी। आईएमए 1 अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आया था और यहां से देश को कई जवान मिले हैं।