उत्तराखंड राज्य में आगामी अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और इस बार प्रदेश में चारों धामों के लिए शटल सेवाएं संचालित की जाएंगी। बता दें कि सरकार इस साल प्रदेश में चार धाम के लिए हेली सेवाओं का दायरा बढ़ाने जा रही है और देहरादून से चारों धामों यानी कि बद्रीनाथ ,केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए हेली शटल सेवाएं संचालित की जाएंगी और इसके अलावा हेमकुंड साहिब के लिए भी देहरादून से हवाई सेवाओं का संचालन होगा। बता दें कि खास बात यह है कि इस वर्ष बद्रीनाथ और केदारनाथ के बीच सीधी हेली सेवा शुरू की जाएगी। इससे कुछ ही घंटों में यात्री दोनों धामों के दर्शन कर पाएंगे। इसके लिए नागरिक उड्डयन विकास परिषद ने हेली कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। प्रदेश में यात्रा के दौरान चार धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन किया जाता है और यह सेवाएं चमोली जिले के गुप्तकाशी फाटा से संचालित होती है। इसके अलावा देहरादून के सहस्त्रधारा से भी केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए शटल सेवाएं चलाई जाती है। इस वर्ष यात्री कुछ ही घंटों में बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम दोनों के दर्शन कर पाएंगे और सरकार ने बड़ा कदम इस बार हेली सेवाओं के लिए उठाया है और इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं बता दें कि जिन हवाई यात्रा मार्गों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं वह कुछ इस प्रकार है। सहस्त्रधारा- केदारनाथ- सहस्त्रधारा, केदारनाथ- बद्रीनाथ- केदारनाथ,सहस्त्रधारा- बद्रीनाथ- सहस्त्रधारा इसी तरह अन्य मार्गों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल