
उत्तराखंड राज्य में बीते कई समय से मौसम काफी खराब चल रहा है और मौसम विभाग ने आगामी 3 दिन यानी कि 4 मई तक राज्य में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम को देखते हुए केदारनाथ धाम जा रहे यात्रियों को पुलिस ने सोनप्रयाग में रोका और कहा कि वह 4 मई के बाद ही केदारनाथ धाम आए। इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुझाव दिया गया है। आज सोमवार को केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी हुई लेकिन भक्तों की आस्था पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा तथा भारी संख्या में भक्त धाम में लाइन पर लगे रहें। वहीं बारिश को देखते हुए सोनप्रयाग में सुबह 10:30 बजे यात्रियों को रोक दिया गया। सोनप्रयाग में भी यात्रियों की भारी भीड़ है। गौरीकुंड हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है तथा यात्रा पड़ाव पर सुबह से हो रही बारिश और मौसम को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए पुलिस यात्रियों से केदारनाथ के बजाय पहले बद्रीनाथ के दर्शन करने की सलाह दे रही है और इस दौरान पुलिस ने 4 मई के बाद ही श्रद्धालुओं को केदारनाथ आने का सुझाव दिया है।
