Uttarakhand -: राज्य में अब हर वर्ष 1 अप्रैल को बढ़ जाएगा यात्री किराया और मालभाड़ा, एसटीए ने दी मंजूरी

देहरादून| राज्य में अब हर साल 1 अप्रैल को यात्री किराया और मालभाड़ा बढ़ जाएगा|
राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में इसे सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है| परिवहन मुख्यालय में सचिव एवं आयुक्त रविंदर सिंह ह्यांगी की अध्यक्षता में एसटीए की बैठक के दौरान व्यावहारिक वाहनों के यात्री किराए और माल भाड़े में हर साल बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया|


बताते चलें कि प्रदेश में किराए और मालभाड़े में बढ़ोतरी कई साल में होती है, लेकिन अपेक्षाकृत अधिक होती है| इसी कारण यह तय किया गया है कि साल में 1 अप्रैल को यात्री किराए और मालभाड़े में निर्धारित प्रतिशत में वृद्धि होगी| इस बढ़ोतरी का फार्मूला तय करने के लिए उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है| यह समिति 1 महीने में रिपोर्ट देखी| जो एसटीए की अगली बैठक में रखी जाएगी| इसके तहत ट्रक, मिनी ट्रक, लोडर का मालभाड़ा और रोडवेज, निजी बस, मिनी बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा का किराया भी एक निश्चित दर से बढ़ाया जाएगा|