Uttarakhand-यात्रा के पहले ही दिन हुई यात्री की मौत….. जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य में बीते 22 अप्रैल से गंगोत्री- यमुनोत्री के कपाट खुलने पर चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है मगर पहले ही दिन दुख भरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य में यात्रा के लिए पहुंचे एक तीर्थयात्री की पहले ही दिन मौत हो गई। गुजरात से यमुनोत्री धाम को तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्री की मौत हार्ट अटैक से हुई है अक्षय तृतीया पर बीते शनिवार को तीर्थ यात्रियों के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोल दिए गए हैं और तीर्थ यात्री की मौत के बाद अब उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सलाह दी जा रही है कि यात्रा शुरू करने से पहले अवश्य ही स्वास्थ्य परीक्षण करवा लें। बता दें कि उत्तराखंड सरकार की ओर से 55 साल से अधिक उम्र के तीर्थ यात्रियों के लिए चार धाम यात्रा पर जाने से पहले हेल्थ स्क्रीनिंग फॉर्म को भरना अनिवार्य किया गया है। गुजरात के तीर्थ यात्री की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान कनक सिंह पुत्र सोम सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी कठवाड़ थाना कौशंभा सूरत गुजरात के रूप में हुई है।