Uttarakhand-माता-पिता ने अपनी ही बच्ची को उतारा मौत के घाट…….. मिली यह सजा

इस अपराध की दुनिया में हम अक्सर देखते हैं कि लोग एक- दूसरे की खुशियां छीनते रहते हैं। मगर आज एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर निर्दय माता-पिता ने अपनी 28 दिन की मासूम बच्ची को नहर में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि यह मामला 3 साल पहले का है और अब जाकर मासूम को इंसाफ मिला है। 3 साल पहले चकरपुर पचोरिया नईबस्ती गांव के विजय कुमार ने 16 दिसंबर 2019 को अपनी 28 दिन की बेटी प्रियांशी की गुमशुदगी दर्ज करवाई और कहा कि उनकी बेटी अचानक से गायब हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में विवेचना की तो पता चला कि पुत्री गायब नही हुई है बल्कि उसे उसकी मां निशा और पिता विजय ने मौत के घाट उतार दिया है और पुलिस ने बच्ची का शारदा नहर से शव भी बरामद कर लिया। इस मामले में आरोपित माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बता दें कि इस मामले में 16 मार्च 2020 को आरोप पत्र दाखिल कर दिए गए थे और जांच भी शुरू कर दी गई जिसके बाद दोनों पक्षों की दलीले सुनते हुए अब जाकर मासूम को इंसाफ देते हुए न्यायालय ने दोषी मां को आजीवन कारावास और पिता को 4 वर्ष की सजा सुनाई है।