Uttarakhand:- परमवीर चक्र विजेताओं को मिलेगी डेढ़ करोड़ की अनुग्रह राशि…… मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बड़ा तोहफा दिया गया है। परमवीर चक्र विजेताओं को अब डेढ़ करोड़ की अनुग्रह राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री ने खटीमा में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में चक्र विजेताओं को मिलने वाली अनुग्रह राशि बढ़ाने की घोषणा की थी और इसका अनुमोदन आज कर दिया गया है। अभी तक यह राशि 50 लाख रुपए थी और इसके अलावा उन्हें वार्षिक अनुदान राशि के रूप में तीन लाख रुपए मिलते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग की प्रस्ताव को अनुमोदन दे दिया है उन्होंने कहा कि हमारे देश की सीमाएं हमारे वीर सैनिकों के शौर्य, साहस और बलिदान के कारण सुरक्षित हैं ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह सैनिकों की वीरता समर्पण और बलिदान का सम्मान करें।

Leave a Reply