
उत्तराखंड राज्य के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार ने काफी दहशत मचाई हुई है। इन दिनों कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे जयहरिखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलेसा के तोक और इससे सटे सिरोबाड़ी गांव में तथा इसके आसपास के क्षेत्र में गुलदार ने दहशत मचाई हुई थी। पिछले 5 दिसंबर से दहशत मचा रहा गुलदार अब पिंजरे में कैद हो गया है। कॉर्बेट के पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में एसओजी व रेस्क्यू टीम क्षेत्र में बीते 2 दिन से गुलदार की निगरानी कर रही थी इसके बाद अब जाकर गुलदार पिंजरे में फंसा है । पिछले 5 दिसंबर को चारा काट रही महिला को भी गुलदार ने अपना शिकार बनाया था उसके बाद गुलदार लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और अब जाकर गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है जिसके बाद क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है। टीम ने आज रविवार तड़के करीब 3:00 बजे सिरोबाड़ी गांव में गुलदार को ट्रैकुलाइज करने में सफलता हासिल की है।

