
उत्तराखंड राज्य में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आ गए हैं ऐसे में चमोली जिले में प्रधान पद के दो प्रतिद्वंदियों को बराबर मत प्राप्त हो गए, यहां प्रत्याशियों के बीच बराबर मुकाबला होने से टॉस करके प्रधान पद का विजेता घोषित किया गया। गोपेश्वर पीजी कॉलेज से एमए अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रहे 23 वर्षीय नितिन को टॉस से प्रधान चुना गया। ग्राम पंचायत बणद्वारा में चार प्रत्याशी मैदान में थे और इन्हें कुल 383 वोट पड़े जिसमें से नितिन और रविंद्र को 138 वोट मिले इन दोनों का ही मुकाबला बराबर का रहा जिसके बाद टॉस करके नितिन को ग्राम प्रधान घोषित किया गया।
