Uttarakhand – राज्य के इस गांव में बाहरी व्यक्ति नहीं खरीद पाएंगे जमीन……. लगा प्रतिबंध

उत्तराखंड राज्य में अब लोग काफी सतर्क हो चुके हैं और बाहरी व्यक्तियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं। बता दे कि बाहर से लोग आकर यहां पर जमीन खरीदते हैं और मूल निवासियों को किराए में रहना पड़ता है ऐसे में मुनस्यारी के निकटवर्ती चौना ग्राम पंचायत में बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अब गांव में कोई बाहरी व्यक्ति जमीन नहीं ले पाएगा। यह प्रस्ताव खुली बैठक में पारित किया गया है।

विभागीय अधिकारियों के भाग नहीं लेने पर खुली बैठक में काफी गहरा रोष जताया गया और उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई और कार्यवाही की मांग का भी प्रस्ताव पारित किया। ग्राम प्रधान गणेश जेठा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक के दौरान विभाग के दो अधिकारी उपस्थित नहीं थे जिसके चलते ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और यह प्रस्ताव पारित किया किया। ग्राम पंचायत में बाहरी लोगों को जमीन खरीदने और ग्रामीणों के बेचने पर रोक लगाने का सर्व समिति से प्रस्ताव पारित किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सबसे अधिक चर्चा उद्यान, कृषि, पशुपालन और समाज कल्याण विभाग को लेकर होनी थी परंतु कोई भी कर्मचारी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा इसलिए ग्रामीणों ने इस मामले में चर्चा की और गांव में किसी को जमीन न देने पर प्रस्ताव पारित किया।