
उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा बीते गुरुवार को विशेष श्रेणी एवं संविदा चालक- परिचालकों के मानदेय में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम में नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि हुई है और इस वृद्धि के अनुपात में प्रबंधन ने बीते गुरुवार को विशेष श्रेणी एवं संविदा वाले चालक तथा परिचालकों के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इससे 2900 चालक एवं परिचालक लाभान्वित होंगे। यह वृद्धि 38% महंगाई भत्ते के सापेक्ष की गई है। मामले में निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा बताया गया है कि विशेष श्रेणी व संविदा वाले चालक तथा परिचालकों को बीते 1 मार्च से बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा। संविदा व विशेष श्रेणी वाले कर्मचारियों का मूल मानदेय बढ़ाने पर परिवहन निगम की 5 मार्च को हुई निदेशक मंडल की बैठक के दौरान सहमति बनी थी। विशेष श्रेणी और संविदा वाले चालक तथा परिचालकों को मूल मानदेय कम होने के कारण उचित लाभ नहीं मिल पाता था यही कारण है कि 21 मार्च को पहले मूल मानदेय में वृद्धि से जुड़ा आदेश जारी किया गया था। बता दें कि मानदेय में बढ़ोतरी कुछ इस प्रकार की गई है। जैसे:- मैदानी चालक 2.20 रुपये 3.04 रूपए, मैदानी परिचालक 1.86 रुपए 2.57 रुपए, पर्वतीय चालक 2.57 रुपए 3.55 रुपए, पर्वतीय परिचालक 2.18 रुपए 3.88 रूपए। यह बढ़ोतरी प्रति किलोमीटर के हिसाब से की गई है।

