
उत्तराखंड राज्य में सहस्त्रताल में ट्रैकर्स के साथ हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी। बता दे कि बीते 29 मई को कर्नाटक और महाराष्ट्र के ट्रैकरो का दल सहस्रताल की ट्रैकिंग पर गया था और वहां पर ठंड होने के कारण तथा मौसम बदलने के कारण दल फस गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देश पर मुख्य सचिव ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे को जांच अधिकारी बनाया गया है और शीघ्र ही रिपोर्ट देने के लिए मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए हैं। बता दे कि 20 ट्रैकर्स 3 जून को सहस्त्रताल ट्रैक पर बर्फबारी के बीच फंस गए मौसम बिगड़ने के बाद वह रास्ता भटक गए जिसमें से नौ ट्रैकरो की मौत हो गई है और अब इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मामले में लगातार नजर बनाए हुए हैं।