Uttarakhand- कुमाऊँ मंडल विकास निगम कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढौतरी के आदेश जारी

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल विकास निगम के नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ा कर 34% कर दिया गया है। निगम के प्रबंध निदेशक विनीत कुमार तोमर की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार अब नियमित कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता मिलेगा। बता दें कि इससे पहले कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता दिया जाता था मगर अब अगस्त माह से कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता दिया जाएगा और इससे करीब साढ़े चार सौ नियमित कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस संबंध में एमडी द्वारा बताया गया है कि शासन ने सार्वजनिक निकाय उपक्रमों में कार्यरत कार्मिकों को महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से अनुमन्य मूल वेतन के कथित प्रतिशत की विद्यमान दर से तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34% की दर से महंगाई भत्ते को बढ़ाने की स्वीकृति दी थी तथा महंगाई भत्ते को 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया जाएगा। बता दें कि कोरोना काल में निगम को काफी घाटे का सामना करना पड़ा था मगर अब पर्यटन खनन निर्माण आदि कार्यों में तेजी आने से निगम को काफी फायदा हुआ है और वर्तमान समय में भी निगम 8 करोड़ 26 लाख रुपये के फायदे में हैं।