Uttarakhand:- राज्य में आज से शुरू होने जा रहा है ऑपरेशन स्माइल…… तलाशे गए इतने गुमशुदा लोग

उत्तराखंड राज्य में आज से ऑपरेशन स्माइल शुरू होने जा रहा है और गुमशुदा बच्चों ,पुरुषों तथा महिलाओं की तलाश हेतु इस ऑपरेशन स्माइल की शुरुआत की जा रही है। इस संबंध में डीजीपी अभिनव कुमार द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य में 2015 के दौरान इस अभियान की शुरुआत हुई थी और तब से अब तक 13 बार यह अभियान चलाया जा चुका है। इस दौरान 5981 गुमशुदा लोगों को तलाश किया जा चुका है और अब फिर से ऑपरेशन स्माइल के लिए टीमों का गठन हो चुका है। अभियान के लिए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में पांच-पांच टीमें बनाई गई है जिसमें एक दरोगा और चार कांस्टेबल शामिल रहेंगे। इस ऑपरेशन स्माइल के दौरान 2017 से गुमशुदा लोगों को बरामद करने के प्रयास होंगे।