Uttarakhand:- राज्य के विभिन्न जिलों के सरकारी अस्पतालों में पूर्ण रूप से बंद है ओपीडी सेवाएं….. डॉ. बिटिया के लिए हो रही इंसाफ की मांग

कोलकाता में रेजिडेंस डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना के बाद उत्तराखंड में भी जगह-जगह डॉक्टरो का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड राज्य में आज हर जिले के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं पूर्ण रूप से बंद है, हालांकि इस हड़ताल से मरीजो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन डॉक्टर बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए आज ओपीडी सेवाएं पूर्ण रूप से बंद है और सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर हैं हालांकि इमरजेंसी सेवाएं खुली हुई है।

अल्मोड़ा में भी चिकित्सक हड़ताल पर है और ऐसे में मरीजो को मायूस होना पड़ रहा है इसके अलावा प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य संघ के आह्वान पर आज बागेश्वर में मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में ओपीडी सेवाएं पूर्ण रुप से बंद रही । जबकि आकस्मिक सेवाएं पूर्ववत सुचारु रूप से जारी रही।
आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कोलकात्ता में तैनात ट्रेनी डाक्टर के साथ हुए रेप व हत्या को लेकर सभी चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त हैं। चिकित्सकों ने अपने आप को भी असुरक्षित बताया उन्होंने शासन से मांग करते कहा कि प्रक्षिसु डाक्टर के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। बहिष्कार में एमओआईसी नरेन्द्र कीर्ति,डा.बन्सल,डा.आनन्द बसवाल आदि मौजूद थे।