उत्तराखंड -: राज्य में शुरू हुआ ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान, पढ़ें पूरी खबर

यातायात नियमों के उल्लंघन पर ई-चालानों के भुगतान को अब भटकना नहीं होगा| अब इसकी ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है| लोगों ने सभी जिलों से 500 से ज्यादा चालानों का भुगतान किया है| 5 दिनों में पुलिस ने ऑनलाइन भुगतान की माध्यम से नौ लाख रूपये से ज्यादा की वसूली की है|


यातायात निर्देशक मुख्तार मोहसीन के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस की ओर से करीब 2 साल पहले ई-चालान की व्यवस्था शुरू की थी, लेकिन ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था नहीं थी| चालान केवल ट्रेफिक ऑफिस में ही भुगतने होते थे|
ऐसे करें ई चालान का भुगतान – https://echallan.parivahan.gov.in पर जाएं वेबसाइट पर पर ऑनलाइन का ऑप्शन मिलेगा| भुगतान को इस पर क्लिक करें, अब चालान डिटेल से संबंधित एक फॉर्म खुलेगा, फॉर्म में अपने तीन विकल्प मिलेंगे चालान नंबर, व्हीकल नंबर और डीएल नंबर इसमें आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं| विकल्प का चयन करने के बाद संबंधित विवरण को भरे, विवरण भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर गेट डिटेल के बटन पर क्लिक करें, अब चालान से जुड़ा विवरण आ जाएगा|
पेज पर दिए गए पे बटन पर क्लिक कर चालान का ई भुगतान करना होगा, ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई आदि माध्यम से कर सकते हैं|