
रामनगर। उत्तराखंड राज्य के सबसे विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे और जंगल सफारी हेतु ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है और जो भी पर्यटक जंगल सफारी और नाइट स्टे को लेकर प्लान बना रहे हैं उनके लिए यह काफी अच्छी खबर है। बता दें कि आगामी 15 अक्टूबर 2022 से कार्बेट के तीन बड़े पर्यटन जोन खुल जाएंगे जिसके लिए 1 महीने पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई हैं और जो भी पर्यटक यहां पर नाइट स्टे और जंगल सफारी का आनंद लेना चाहता है वह कॉर्बेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन बुकिंग हेतु पर्यटकों को corbettonline.uk.gov.in पर जाकर बुकिंग करनी होती है।
इस साल खुलने वाले 3 बड़े जोन बिजरानी जोन, ढेला जोन और झिरना जोन के लिए पर्यटक इस वेबसाइट पर बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के लिए कॉर्बेट प्रशासन द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट खोल दी गई हैं। हालांकि अभी भी ढिकाला पर्यटन जोन के लिए एडवांस बुकिंग नहीं खोली गई है और इस जोन के लिए आगामी 15 नवंबर से ही पर्यटकों के लिए बुकिंग खोली जाएगी।
