उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 से वंचित रह गई उम्मीदवारों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है| उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड संबंधित लोक सेवा सिविर/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन हेतु एप्लीकेशन विंडो एक बार फिर से ओपन कर दी गई है|
9 दिसंबर 2021 बुधवार को आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूकेपीसीएस 2021 से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या में 94 अतिरिक्त पदों के जुड़ने के शासन के आदेश को देखते हुए आवेदनों की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई है| अभी तक जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है वह अब 28 दिसंबर 2021 तक अपना आवेदन कर सकते हैं| जो पहले आवेदन कर चुके हैं अब उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है|