
उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज रजत जयंती के जश्न के अवसर पर राज्य को करोड़ों की सौगात दी गई है। उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष मना रहा है और राज्य स्थापना के 25 वर्ष से पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचे उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया है तथा अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने गढ़वाली भाषा में की। इस दौरान उन्होंने 8140 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में पेयजल सिंचाई तकनीकी शिक्षा ऊर्जा शहरी विकास खेल और कौशल समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी योजनाएं शामिल है। प्रधानमंत्री द्वारा इन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड के लोगों को नमस्कार करते हुए प्रदेश में अभी तक हासिल की गई उपलब्धियां गिनवाई और राज्य स्थापना के 25 वर्ष से पूरे होने पर लोगों को बधाई भी दी।


