Uttarakhand- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के इस थाने को मिला सर्वश्रेष्ठ होने का अवॉर्ड

उत्तराखंड राज्य में बीते बुधवार को यानी कि 9 नवंबर 2022 को राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित हुए और कई संस्थानों तथा लोगों को इस दौरान सम्मानित भी किया गया। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस के खाते में भी एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। बता दें कि प्रदेश के 10 थानों में चोरगलिया थाना सर्वश्रेष्ठ रहा और देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह तथा सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह नेगी को प्रशस्ति पत्र और अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि प्रदेश के 10 थानों में यह थाना सबसे सर्वश्रेष्ठ पाया गया। दरअसल यह अवार्ड हर साल ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के मापदंडों के तहत प्रदेश के एक सर्वश्रेष्ठ चौकी को दिया जाता है जो भी चौकी बेहतर प्रदर्शन करती है उसे यह अवार्ड दिया जाता है। बता दें कि बीते बुधवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश की अव्वल चौकियों की घोषणा की गई और उसमें चोरगलिया पुलिस चौकी पहले स्थान पर रही। इस अवार्ड को लेकर एसएसपी ने बताया कि चौकी डीपीआरडीओ के सभी मापदंडों पर खरी उतरी है। बता दें कि पिछले साल यह अवार्ड बनभूलपुरा थाने को मिला था तथा कुमाऊं के अन्य स्थानों जैसे कोतवाली लाल कुआं, कालाढूंगी, चंपावत टनकपुर आदि थानों को यह अवार्ड पहले मिल चुका है।