Uttarakhand- कार्बेट की तर्ज पर सीतावनी पर्यटन जोन में भी ऑनलाइन होगी बुकिंग…… जानिए क्या है नई व्यवस्था

उत्तराखंड राज्य के सुप्रसिद्ध कार्बेट पार्क की तर्ज पर अब सीतावनी पर्यटन जोन में भी ऑनलाइन बुकिंग की नई व्यवस्था शुरू होगी। बता दें कि यहां पर पर्यटकों की सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग होगी तथा इस नई व्यवस्था से पर्यटन कारोबार में भी उत्साह है। अब वन चौकी के गेट पर पर्यटकों की बेवजह भीड़ भी नहीं लगेगी तथा मानसून सीजन आने की वजह से यह बुकिंग 30 जून तक ही हो पाएगी जिसके बाद रोक दी जाएगी। रामनगर वन प्रभाग द्वारा वर्ष 2012 में सीतावनी पर्यटन जोन में कार्बेट की तरह जिप्सी सफारी की व्यवस्था की गई थी और इससे कार्बेट पार्क का दबाव कम होने लगा क्योंकि कार्बेट पार्क में बुकिंग नहीं मिलने से पर्यटको को परेशानी होती थी और सीतावनी पर्यटन जोन में पर्यटकों को आसानी से बुकिंग मिल जाती थी। बता दें कि पिछले साल से डीएफओ कुंदन कुमार ने एनटीसीए की गाइडलाइन का पालन करते हुए सीतावनी में जिप्सियो की लिमिट सुबह व शाम की पाली में 2 गेट से 240 कर दी है इससे वन्यजीव भी डिस्टर्ब नहीं हो रहे हैं और वन विभाग ने सीतावनी में ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट तैयार कराई है। शासन ने बुकिंग वेबसाइट बनाने के लिए ₹10,00,000 की धनराशि भी दी थी और यह वेबसाइट बीते मंगलवार को बनकर तैयार हो चुकी है।