
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों चार धाम यात्रा चल रही है और चार धाम में इस बार रील बनाने पर रोक लगा दी गई है तथा चार धाम की तर्ज पर ही हरिद्वार में भी अब रील बनाने पर रोक लगा दी गई है और हरिद्वार में इस नियम का पालन श्रद्धालुओं से कराया जाएगा। रील बनाने के चक्कर में तीर्थ स्थलों पर भारी भीड़ लग रही है लेकिन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रील बनाने पर रोक लगा दी गई है।
युवाओं में रील का काफी क्रेज होता है और धार्मिक स्थलों के व्यवस्थापक भी परेशान हो गए हैं। हालत यह है कि पहले श्रीगंगा सभा ने रील बनाने पर आपत्ति जताई और अब मनसा देवी ट्रस्ट तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने भी मंदिर परिसर में रील बनाने पर रोक लगा दी है तथा उनका कहना है कि यदि मंदिर परिसर में रील बनाने के चक्कर में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी। धर्मानगरी हरिद्वार में विभिन्न राज्यों के लोग गंगा स्नान और पूजा पाठ के लिए पहुंचते हैं लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो केवल रील और पोस्ट शेयर करने के लिए हरिद्वार पहुंचने हैं ऐसे में उन लोगों द्वारा रील बनाने पर रोक लगा दी गई है।