Uttarakhand- नए साल के जश्न पर पुलिस ने नशे से बचाए कई लोग….. 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया युवक को

उत्तरकाशी। आज दिनांक 1 जनवरी 2022 को जिले के एसपी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने जानकारी दी है कि बीते 31 दिसंबर 2021 को उत्तरकाशी बस अड्डे से पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 1 किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

दरअसल युवक नए साल के जश्न के अवसर पर चरस की तस्करी करना चाहता था और वह यह धंधा पहले से ही पैसों के लालच के कारण करता था। जिसे पुलिस ने बस अड्डे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोषी से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाया है। गिरफ्तारी के बाद दोषी से पुलिस ने पूछताछ की जिसके दौरान पता चला कि आरोपी कृष्णा शाह भड़कोट गांव धौतरी का निवासी है तथा डूंडा में उसकी एक ज्वेलरी शॉप है और वह भांग की खेती पैसे कमाने के लिए करता था। तथा उसके बाद चरस की तस्करी करता था पुलिस का कहना है, कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।