Uttarakhand- 153वीं जयंती पर पूरे राज्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद, मुख्यमंत्री द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

देहरादून। आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूरे राज्य द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया गया। बता दें कि देश महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मना रहा है तथा इस दौरान सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा कई कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किए गए। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया और उनका कहना था कि राष्ट्रपिता द्वारा सभी को सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया और देश की आजादी में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने आचरण में ना केवल अहिंसा बल्कि मानवता के प्रति करुणा का भाव भी जगाना होगा और महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के प्रति यह हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गांधी पार्क देहरादून में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात मुख्यमंत्री धामी ने शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उनका कहना था कि राज्य आंदोलनकारियों के कारण ही आज हमें नया राज्य मिल पाया है। उन्होंने इस राज्य को पाने के लिए काफी संघर्ष किए जिसके फलस्वरूप आज यह राज्य हमारा है।उत्तराखंड राज्य को आगामी वर्ष 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की बात भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई और उनका कहना था कि उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य के रूप में सबके सामने खड़ा तभी किया जा सकता है जब सभी एकजुट होकर कार्य करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उन्होंने इस दौरान स्वच्छता कर्मचारियों को भी सम्मानित किया तथा राज्य के देहरादून स्थित विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने रामधुन भी गायी।