
उत्तराखंड राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिकारी पहले खुद खाना चाखेंगे यदि कोई खामी मिली तो कार्यवाही की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिए गए हैं। राज्य महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने कुपोषण से निपटने और आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को यह अंतिम मौका दिया है। विभाग निदेशक रंजना राजगुरु ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से लेकर सुपरवाइजर स्तर के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में जो खाना बनता है वहां का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारी स्वयं उस खाने को चखे और यदि कोई कमी हो तो उसके बारे में विभाग को बताकर सुधार सुनिश्चित करें, यदि इस मामले में लापरवाही बरती गई तो कार्यवाही की जाएगी।
