Uttarakhand- अधिकारी बनेंगे राज्य के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर

उत्तराखंड राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पहले से ही फैकल्टी की कमी चलती आ रही है। बता दें कि उत्तराखंड में प्रभारी के भरोसे चल रहा चिकित्सा शिक्षा विभाग एक बार फिर से निदेशालय में प्रभारी बनाने की तैयारी शुरू कर रहा है। राज्य में 4 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों को अधिकारी बनाया जाएगा इसके लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशक प्रोफेसर आशुतोष सयाना ने सभी प्राचार्यो को पत्र भेजा है तथा आवेदन करवाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि विभाग में प्रभारी निदेशक के साथ संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक व अपर निदेशक के पद पिछले 10 वर्षों से रिक्त हैं। इससे कई कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा निदेशक प्रोफेसर आशुतोष सयाना द्वारा हल्द्वानी, अल्मोड़ा, श्रीनगर और दून के प्राचार्यो को पत्र लिखकर आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्राचार्यो को 1 सप्ताह का समय दिया गया है। बता दें कि इसमें हल्द्वानी और अल्मोड़ा कॉलेज से करीब 6 डॉक्टरों ने आवेदन कर लिया है। बता दें कि इससे मेडिकल कॉलेजों में फिर डॉक्टरों की संख्या कम हो जाएगी क्योंकि डॉक्टर अधिकारी बन जाएंगे।