Uttarakhand- व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए बनाया अश्लील वीडियो……. ठगे 3.91 लाख रुपए

इन दिनों दिन- प्रतिदिन साइबर ठगों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। वे लोग हर क्षेत्र में किसी ने किसी तरीके से लोगों से ठगी कर रहे हैं। बता दें कि देहरादून में रायपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया गया जिसके बाद व्यक्ति से 3.91लाख रुपए की ठगी की गई। आरोपितों ने पीड़ित का वीडियो बनाकर उसे गिरफ्तारी की धमकी दिखाई और वीडियो डिलीट करने के लिए पैसे वसूल करते रहें जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

बता दें कि पीड़ित मदन सिंह को एक महिला ने व्हाट्सएप पर फोन किया। दोनों के बीच बात हुई उसी दौरान उन्होंने अश्लील वीडियो बना लिया और बीते 22 सितंबर को फोन करके आरोपित ने खुद को साइबर सेल का अधिकारी गौरव मल्होत्रा बताया तथा कहा कि आपकी अश्लील वीडियो बनी हुई है तथा इस मामले में आपकी गिरफ्तारी के आदेश है। साथ में उस व्यक्ति ने यह भी कहा कि वे लोग वीडियो डिलीट कर देंगे मगर उसके लिए पीड़ित को पैसे देने पड़ेंगे। उन लोगों ने अलग-अलग किस्तों में अपने खातों में रकम जमा करवाई और बार-बार पैसे मांगने लगे। इस बात की शिकायत पीड़ित द्वारा आखिरकार साइबर सेल में की गई। साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा वे लोग आगे की कार्यवाही कर रहे हैं।