Uttarakhand:- एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग स्टाफ ने चिकित्सको के निलंबन की मांग करते हुए आज कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

उत्तराखंड राज्य में स्थित एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग स्टाफ द्वारा आज शनिवार को कार्य बहिष्कार किया जाएगा। बता दें कि नर्सिंग स्टाफ द्वारा दो चिकित्सकों के निलंबन की मांग की गई है। उनका कहना है कि यदि निलंबन नहीं हुआ तो आज 8:00 बजे से इमरजेंसी व ट्रामा सेवाओं के अलावा अन्य सेवाओं का बहिष्कार भी किया जाएगा। एम्स प्रशासन में लगातार मुसीबतें बनी हुई है रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त होने के बाद अब नर्सिंग स्टाफ में आक्रोश है।

नर्सिंग स्टाफ दो चिकित्सको पर उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में उन्हें निलंबित करवाना चाहते हैं नर्सिंग स्टाफ द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि दो चिकित्सकों का निलंबन नहीं किया गया तो आज कार्य बहिष्कार करेंगे। शुक्रवार को एम्स के नर्सिंग स्टाफ ने डीन एकेडमी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू किया और उनका कहना है कि वह आरोपी के समर्थन में आंदोलन नहीं कर रहे हैं और ना ही उन्होंने कोई कार्य बहिष्कार किया है। क्योंकि धरने पर वह स्टाफ बैठा था जिसकी शुक्रवार को ड्यूटी नहीं थी नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ के मामले में उनके एक डीएनएस और एनएस का नाम बेवजह फसाया जा रहा है जबकि इस घटना की जानकारी प्रशासन को एएनएस ने ही दी थी और कहा कि चिकित्सक उस पर आरोपी को बचाने के लिए ओटी दस्तावेजों से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं नर्सिंग स्टाफ ने दो चिकित्सकों पर जो कि आरोपी हैं उन्हें निलंबित करने की मांग करी है।