Uttarakhand – सर्द मौसम में घटी यात्रियों की संख्या…… चालक- परिचालक कर रहे हैं मनमानी

उत्तराखंड राज्य में कोहरे और सर्द मौसम के कारण परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या घटती हुई नजर आ रही है। यात्रियों के अभाव में बसे खाली दौड़कर घाटे में चल रही है और वही चालक तथा परिचालक भी मनमानी कर प्रबंधन को आर्थिक चपथ लगाने का काम कर रहे हैं।

चालक और परिचालक बसों का संचालन निर्धारित मार्ग पर करने के बजाय बाईपास से कर रहे हैं जिससे बीच के स्टेशन पर यात्रियों को बस नहीं मिल पा रही है।बता दे कि चालक और परिचालकों की इस मनमानी का संज्ञान लेते हुए परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बाईपास पर संचालन करने वाले चालकों को चेतावनी दी है। उन्होंने आदेश दिया है कि अगर नॉनस्टॉप वाल्वो के अलावा अन्य बस का संचालन बाईपास या एक्सप्रेस वे पर किया गया तो चालक और परिचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बता दे कि जो बस देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और दिल्ली की ओर जाती है उन्हें लेकर लगातार शिकायत मिल रही हैं बीच के यात्रियों का कहना है कि वह इंतजार करते रहते हैं लेकिन बस नहीं आती यदि कोई बस आती भी है तो चालक रोकते नहीं है। इस मामले में बसों की आय की समीक्षा की गई तो वह काफी कम पाई गई है।