Uttarakhand- अब घर बैठे बना सकते हैं आधार कार्ड……. जानिए कैसे

देहरादून। वर्तमान समय में सभी भारतवासियों को आधार कार्ड आवश्यक रूप से चाहिए होता है। बता दें कि आधार कार्ड एक ऐसा कागज है जिसके बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं हो सकता। वर्तमान समय में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आधार कार्ड की आवश्यकता होती है और यदि किसी के पास आधार कार्ड ना हो तो उसके कई कार्य रुक सकते हैं। ऐसे में अब लोग घर बैठे आधार कार्ड बना सकते हैं।

बता दे कि आधार कार्ड बनाने के लिए डाक विभाग ने पहल शुरू की है जिसके तहत विभाग की टीम आपकी सूचना पर घर पहुंचेगी और निशुल्क आधार संबंधी प्रक्रिया पूरी करेगी। जो भी बच्चे आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं वह घर बैठे बना पाएंगे। अब लोग अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बना सकते हैं। निदेशक डाक एवं सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला के अनुसार डाक विभाग की ओर से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घर बैठे आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। आधार कार्ड बनाने के लिए परिवार वाले अपने मोबाइल पर डाक विभाग का पोस्ट इंफो ऐप डाउनलोड करें इसके बाद उन्हें ऑनलाइन पूछी गई जानकारी देनी होगी यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीम बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए घर पहुंच जाएगी। बता दें कि आधार कार्ड बनाने को लेकर तकरीबन 80 पोस्ट मास्टरों को प्रशिक्षित किया गया है और हर दिन बनने वाले आधार कार्ड की मॉनिटरिंग में विभाग के अधिकारी करेंगे।