उत्तराखंड राज्य के हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र जी होंगे। उनके नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने की है।
उत्तराखंड हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी 10 अक्टूबर को सेवानिवृत होने वाली है और ऐसे में 10 अक्टूबर को न्याय मूर्ति नरेंद्र जी की नियुक्ति होगी। जानकारी के मुताबिक न्यायमूर्ति नरेंद्र जी वर्तमान समय में कर्नाटक हाई कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश है और 2015 में उनकी नियुक्ति कर्नाटक हाई कोर्ट में हुई थी इसके बाद 10 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश उनका ट्रांसफर हुआ था और हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति होने से पहले उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय में वकालत की। इसके बाद अब कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश के रूप में की है और ऐसे में 10 अक्टूबर 2024 को वह उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हो सकते हैं।