![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। यातायात पुलिस ने जिले में स्पेशल सेल का गठन कर लिया है और यदि अब कोई भी सड़क दुर्घटना होती है तो उसके कारणों की गहन पड़ताल की जाएगी। सेल में एक सब इंस्पेक्टर ,एक हेड कांस्टेबल, 5 कांस्टेबल और 1 महिला कॉन्स्टेबल को शामिल किया गया है। यह सेल दुर्घटनाओं के कारणों को खगालेगी और साथ में संबंधित दुर्घटना स्थल पर और सामने आए कारण से दोबारा दुर्घटना ना हो इसके लिए आवश्यक कदम भी उठाएगी। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। औसतन 150 लोग असमय काल कवलित हो रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके इसके लिए यातायात पुलिस ने एक नई पहल करते हुए सेल का गठन किया है और सेल यातायात के दौरान दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी तथा उसे रोकने के लिए कदम भी उठाएगी। दरअसल पुलिस को कई कार्य होते हैं इसलिए अधिकांश व्यस्त रहने के कारण पुलीस सड़क दुर्घटनाओं में मुकदमा दर्ज करने तक ही सीमित रहती है लेकिन आगे से अब पुलिस की स्पेशल सेल हर दुर्घटना पर न सिर्फ मुकदमा दर्ज करेगी बल्कि नजर भी रखी जाएगी और दुर्घटना के कारणों की जांच भी होगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)