Uttarakhand- अब प्रदेश में नहीं होगी बिजली की किल्लत… बद्रीनाथ और केदारनाथ को भी मिलेगी बिजली

देहरादून। उत्तराखंड राज्य पिछले कई समय से बिजली की भारी किल्लत झेल रहा है मगर अब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर इस ओर एक नई दिशा में कदम बढ़ाया गया तथा बिजली की कमी ना हो इसके लिए राज्य में 10 नए सब स्टेशन और तीन नई विद्युत लाइन स्थापित की गई हैं जिनका लोकार्पण भी बीते रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कर दिया कि है बता दे क्या बद्रीनाथ और केदारनाथ में भी लोगों को बिजली की किल्लत नहीं होगी क्योंकि इन्हें नई लाइनों में शामिल किया जाएगा। बीते रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में ऊर्जा संबंधी कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया गया जिनमें निगम और पिटबुल की 13 परियोजनाएं भी शामिल है।