
उत्तराखण्ड। राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खिलाड़ियों के हक में बड़ा फैसला किया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 15 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों को भी प्रदेश सरकार द्वारा मासिक प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹2000 दिए जाएंगे। प्रदेश के 6500 गरीब खिलाड़ियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री द्वारा अगस्त 2022 में खेल दिवस पर इस योजना की शुरुआत की गई थी और पहले 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को इस योजना के तहत आर्थिक सहायता दी गई और इसके लिए प्रत्येक जिले में कुल 300 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें 150 बालिकाएं और 150 बालक शामिल किए गए। अब इस योजना का लाभ 15 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को भी दिया जाएगा। बताया गया कि इसके तहत प्रत्येक जिले से 200 खिलाड़ियों जिसमें 100 लड़कियां और 100 लड़कों का चयन किया जाएगा और इन्हें ₹2000 मासिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रदेश के 6500 खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलने जा रहा है।
