उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मुख्यमंत्री आवास से एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान 64 गांव के लिए ग्राम सेतुओ का वर्चुअल उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री की इस योजना में कुल मिलाकर 64 गांव सम्मिलित हैं। अब इन 64 ग्राम के ग्रामीणों को बरसात के दिनों में नदी नाले पार करने में दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि अब हेस्को संस्था और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से गांव को जोड़ने वाले रास्तों पर स्थित नदी नालों में 15 गार्डन पुलों का निर्माण होने जा रहा है। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बरसात के दिनों में नदी और नाले पार करने में काफी कठिनाई आती है मगर अब वहां के लोगों का जनजीवन सामान्य करने की दिशा में यह ग्राम सेतु काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित नीति आयोग के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार का कहना था कि उत्तराखंड के विकास के लिए नीति आयोग हर संभव मदद करेगा तथा उन्होंने हेस्को और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के कार्यों की भी काफी सराहना की।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर