Uttarakhand- राज्य में अब सस्ता होगा इलाज…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अब इलाज कराना सस्ता होने जा रहा है। बता दें कि प्रदेश के चारों सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आगामी एक जनवरी 2023 से यानी कि नए साल से इलाज की दरें सामान हो जाएंगी। इसलिए राज्य में अब इलाज के लिए ज्यादा रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। राज्य में दरें निर्धारित करने हेतु चिकित्सा शिक्षा निदेशालय द्वारा चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई हैं और कमेटी द्वारा दिसंबर के पहले हफ्ते में अपनी रिपोर्ट निदेशालय को सौंप दी जाएगी और जनवरी तक नई दरें लागू हो जाएंगी। बता दें कि वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत देहरादून ,श्रीनगर ,अल्मोड़ा और हल्द्वानी में 4 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं और इन सभी मेडिकल कॉलेजों में यूजर चार्ज यानी कि ओपीडी पर्ची से लेकर अन्य जांच आदि की फीस अलग-अलग है। लेकिन अब इन सभी में एक समान इलाज की दरें लागू होंगी। जहां अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में वर्तमान समय में ओपीडी की पर्ची ₹28 की बनती है वही आने वाले समय में इसकी कीमतों में काफी कमी आ जाएगी।इस योजना के लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने चारों मेडिकल कॉलेजों से एक-एक प्रतिनिधि लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया है।जब यह दरें लागू होंगी तो अल्मोड़ा तथा दून मेडिकल कॉलेज की दरों में कमी आ जाएगी हालांकि हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज महंगा हो सकता है।