देहरादून।उत्तराखंड राज्य में लगातार एक के बाद एक भर्ती में गड़बड़ी देखने को मिल रही है वहीं अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की एक और भर्ती विवादों में आ गई है। इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार एसटीएफ द्वारा स्नातक स्तर परीक्षा व वन रक्षक भर्ती के बाद वन दरोगा की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दे कि वन दरोगा के भर्ती मामले में एसटीएफ द्वारा 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और इसी मामले में एसटीएफ ने कुछ नकल माफिया को भी अपने हाथों में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि इन 6 अभ्यर्थियों ने दो आईपी एड्रेस से ऑनलाइन पेपर दिया था और इस भर्ती में भी परीक्षा करवाने वाली एजेंसी की संलिप्तता सामने आई है। बता दें कि आयोग द्वारा बीते वर्ष 2021 में 16 से 25 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई यह परीक्षा वन दरोगा के कुल 316 पदों पर आयोजित हुई और इस परीक्षा को करवाने के लिए आयोग द्वारा सर्विस प्रोवाइडर एनएसईआइटी कंपनी को हायर किया गया। यह परीक्षा 18 पालियों में राज्य के अलग-अलग जिलों में हुई जिसके बाद अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम के प्राप्तांक का आकलन आयोग की ओर से अपने स्तर से जांच करने को कहा गया।प्रारंभ में 8 परीक्षार्थियों को संदिग्ध पाते हुए उनकी जांच करवाई गई जिसमें 8 में से 6 अभ्यार्थी स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी परीक्षा केंद्र से हैं और अन्य दो अभ्यार्थी अल्मोड़ा स्थित नंदा देवी इन्फोटेक सॉल्यूशन व नैनीताल स्थित राधा-कृष्ण असेसमेंट सेक्टर एक परीक्षा केंद्र से हैं। पूछताछ करने पर प्रतिनिधियों ने बताया कि परीक्षा ऑनलाइन करवाने की सारी जिम्मेदारी कंपनी की थी और अभ्यार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही प्रवेश के समय अभ्यर्थी को सीट आवंटित होती हैं। यही नहीं बल्कि जांच में यह भी सामने आया है कि अनुज कुमार टोडा कल्याणपुर रुड़की, दीक्षित कुमार निवासी जमालपुर खुर्द हरिद्वार, मोहम्मद जीशान निवासी नगला खुर्द लक्सर हरिद्वार, मोहम्मद मजीद निवासी जौरसी मस्त लंढौर मंगलौर द्वारा एक ही आईपी ऐड्रेस व सचिन कुमार निवासी तेलीवाला शिवदासपुर कलियर शरीफ हरिद्वार व शेखर कुमार निवासी रायसी पोडोवाली लक्सर हरिद्वार ने एक ही आईपी एड्रेस से परीक्षा दी है। इन सभी अभ्यर्थियों ने एक जैसे उत्तर दिए हैं और अब इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।