उत्तराखंड में कई पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या हमेशा रहती है जिस कारण पर्यटक उत्तराखंड के बजाय अन्य शहरों की ओर रुख कर लेते है। मगर इस बार ऐसा नहीं होगा इस बार उत्तराखंड में न्यू ईयर और 31st क्रिसमस जैसे त्योहारों पर घूमने आए पर्यटकों को पार्किंग की चिंता नहीं होगी क्योंकि उत्तराखंड में पर्यटन की दृष्टि से सबसे सक्रिय शहर मसूरी है जहां पर सरकार ने मल्टीस्टोरी पार्किंग बना दी है। तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते सोमवार को मसूरी में बने इस पार्किंग का लोकार्पण भी किया गया।
तथा उनका कहना है कि मसूरी में जहां पर सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए आते वहां पर उन्हें पार्किंग के लिए कोई असुविधा ना हो इसके लिए एक पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है व दूसरी पार्किंग बनाने की सरकार योजना बना रही है। मसूरी में बने इस मल्टीस्टोरी पार्किंग से भविष्य में यह लाभ होगा कि पार्किंग की सुविधाओं के कारण अन्य शहरों को रुख करने वाले पर्यटन अब मसूरी में आराम से आ सकते हैं। तथा इससे उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय को भी भविष्य में काफी लाभ होगा।
मल्टीस्टोरी पार्किंग का कार्य 2016 से शुरू हुआ जिसमें बीच में कई अड़चनें भी आई मगर अब यह पार्किंग बनकर तैयार हो गई है। इस पार्किंग के निर्माण में लगभग 32 करोड की लागत लगी तथा यह एक बहुमंजिला पार्किंग है जिसमें 212 वाहन पार्क हो सकते हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से अधिक सक्रिय है तथा यहां पर पार्किंग की आवश्यकता कई वर्षों से महसूस हो रही थी जिसके चलते सरकार ने यहां यह पार्किंग का निर्माण करवाया तथा सरकार का कहना है कि जीरो प्वाइंट पर एक और नई पार्किंग की योजना बनाई जा रही है जिसमें कुल 500 वाहन पाक किए जा सकेंगे। उनका कहना है कि उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से मजबूत बनाना है तथा यहां के पर्यटन व्यवसाय को आगे बढ़ाना है इसलिए सरकार इस संबंध में कई कदम उठा रही हैं।