
देहरादून| राज्य सरकार गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी में फिल्म बनाने पर अब दो करोड़ तक की मदद करेगी| उत्तराखंड की नई फिल्म नीति में इसका प्रावधान किया जा रहा है|
सीएम के निर्देश पर मंगलवार को विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने नई फिल्म नीति में संशोधन को लेकर विभागीय अफसरों के साथ बैठक की| उत्तराखंड में अभी तक क्षेत्रीय बोली में फिल्म बनाने पर अधिकतम 25 लाख रुपये की मदद सरकार देती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये तक किया जा रहा है|
बताते चलें कि, उत्तराखंड में यदि किसी हिंदी फिल्म की 75 फ़ीसदी तक की शूटिंग होती है तो ऐसी फिल्मों के निर्माताओं को डेढ़ करोड़ की सहायता मुहैया कराई जाएगी| विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने समिति को व्यवहारिक और सरल बनाने के निर्देश दिए जिससे राज्य में अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो और इससे रोजगार के मौके भी बढ़ सके| बैठक में प्रतिवर्ष उत्तराखंड में भी एक फिल्म फेस्टिवल कराने का निर्णय लिया गया, जिसमें क्षेत्रीय बोली और हिंदी फिल्मों के अभिनेता व अभिनेत्री को पुरस्कृत किया जाएगा|


