Uttarakhand – अब इतने वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को मिलेगा घर से मतदान का लाभ….. बदले नियम

उत्तराखण्ड राज्य में घर से मतदान करने के नियम में बदलाव किया गया है। बता दें कि राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 80 से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को घर से वोट डालने की सुविधा मिली थी मगर इस बार चुनाव आयोग द्वारा यह नियम बदल दिया गया है। अब 85 से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को घर से मतदान करने की सुविधा मिल पाएगी। 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले बुजुर्गों का चिन्हीकरण किया जाएगा और इस हिसाब से उन्हें घर से वोट की सुविधा दी जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा बताया गया है कि प्रदेश में 80 से अधिक आयु वर्ग के 1,54,259 मतदाता है और इनमें से उन्ही को वोट डालने की सुविधा मिलेगी जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है। ऐसे मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय तक अपना अनुरोध भेजना पड़ता है और वोटरों को बीएलओ से 12- डी फॉर्म भरना होता है। अनुमति मिलने पर मतदान कर्मी उनके घर जाकर मतदान कराते हैं। बता दे कि मतदान कर्मियों में एक सेक्टर अधिकारी, दो मतदान अधिकारी, एक माइक्रो आब्जर्वर, एक पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक शामिल होते है।