Uttarakhand- राज्य में अब कोचिंग सेंटर पर रखी जाएगी नजर…… जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य में अब कोचिंग सेंटरों पर नजर रखी जाएगी। बता दें कि इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू द्वारा निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कोचिंग सेंटरों में नकल रोकने के लिए नजर रखी जाएगी। दरअसल बीते दिनों यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षाओं में धांधली में कुछ कोचिंग सेंटरो के नाम भी सामने आए थे जिसे लेकर अब कोचिंग सेंटरों पर भी नजर रखी जाएगी। इन सब पर खुफिया और पुलिस की नजर रहेगी और पढ़ने वाले युवाओं पर भी पुलिस द्वारा नजर रखी जाएगी। दरअसल मुख्य सचिव ने परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए यह निर्णय लिया है। उनका कहना है कि यह जिम्मेदारी केवल आयोग की ही नहीं बल्कि डीएम और पुलिस की भी है। इसलिए अब आगामी भविष्य में सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए सभी कोचिंग सेंटरों में नजर रखी जाएगी। बता दें कि राज्य में वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले 900 से ज्यादा कोचिंग सेंटर संचालित हैं जिन पर पुलिस और खुफिया की नजर रहेगी।