Uttarakhand -: अब एक क्लिक पर मिलेगा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, दो दिवसीय बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक ने दिए यह निर्देश

देहरादून| अब राज्य में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बस एक क्लिक पर उपलब्ध होगा| स्वास्थ्य विभाग में ऑनलाइन व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है| स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने इसे लेकर पूरे प्रदेश के अधिकारियों से चर्चा की है| सीएसआर पार्टल के माध्यम से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया सभी जनपदों के सीएमओ व प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य महानिदेशक ने बैठक की| दो दिवसीय बैठक में एक दिन गढ़वाल और दूसरे दिन कुमाऊं मंडल के अधिकारी शामिल हुए|
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों की एसीआर अब ऑनलाइन भरी जाएगी ताकि सेवा संबंधी प्रकरणों में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा सके| उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट, फायर ऑडिट वन एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड के तहत पंजीकरण फॉर्म नवीनीकरण की कार्रवाई सप्ताह भर के भीतर किए जाने के निर्देश दिए| यह भी निर्देश दिए गए हैं कि विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री राहत कोष को चिकित्सा प्रबंधन समिति में प्राप्त बजट का समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र व नई मांग का विवरण वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले भेज दे| जिलों के अंतर्गत अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य संवर्ग के कार्मिकों की सूचना महानिदेशालय को अविलंब देने को कहा है| इस दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि अस्पताल में दवा उपकरण की कमी किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए| जनपदों को आवंटित औषधीय व अन्य सामग्री का पूर्ण विवरण और नई डिमांड महानिदेशालय को अविलंब भेजें|