
उत्तराखंड राज्य के सचिवालय और विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया गया। बता दें कि सचिवालय व विधानसभा के कार्मिक अब अपने स्वास्थ्य की जांच हेल्थ एटीएम के माध्यम से करा पाएंगे। सचिवालय में लगे हेल्थ एटीएम का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने 40 टू नेट मशीनों का भी लोकार्पण किया। इनकी सहायता से कोविड, टीबी और अन्य रोगों की जांच में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, यस बैंक व जेके टायर के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए करार किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा सचिवालय में हेल्थ एटीएम का लोकार्पण बीते गुरुवार को किया गया। उन्होंने एटीएम का लोकार्पण करते हुए यस बैंक, आइओसीएल व जेके टायर को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि इन सुविधाओं से ना केवल आम जनता के समय बल्कि धन की बचत होगी और मशीनों से स्थानीय नागरिकों के अलावा देश- विदेशों से आने वाले लाखों यात्रियों को भी स्वास्थ्य जांच का लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान अवगत कराया गया कि यस बैंक द्वारा सचिवालय डिस्पेंसरी, विधानसभा डिस्पेंसरी व टनकपुर अस्पताल में हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए हैं और जेके टायर कंपनी ने पुलिस लाइन देहरादून के साथ ही नैनीताल, टनकपुर, रानीखेत, अल्मोड़ा में कुल 9 हेल्थ एटीएम स्थापित किए हैं जिससे टीएलसी ,डीएलसी ,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर ,हीमोग्लोबिन आदि 72 जांचे निशुल्क की जाएगी।

