Uttarakhand:- अब इस नए नाम से जाना जाएगा जोशीमठ….. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करी घोषणा

उत्तराखंड राज्य का जोशीमठ अब नए नाम से जाना जाएगा। बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में घोषणा कर दी है। जोशीमठ को अब ज्योर्तिमठ के नाम से जाना जाएगा। मान्यता के अनुसार आठवीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य इस क्षेत्र में आए थे और यहां पर उन्होंने दिव्य ज्ञान ज्योति की प्राप्ति की थी दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव के कारण इसे अब ज्योर्तिमठ के नाम से जाना जाएगा।

बता दे कि जोशीमठ तहसील चमोली जिले में स्थित है जिसे अब उसके प्राचीन नाम ज्योर्तिमठ से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते वार्ष एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की गई थी और स्थानीय जनता भी काफी लंबे समय से ज्योर्तिमठ नाम की मांग कर रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने यह मांग प्रमुखता से उठाई गई और मुख्यमंत्री ने भी इसे काफी गंभीरता से लिया और अब जोशीमठ को वास्तव में ज्योर्तिमठ के नाम से जाना जाएगा इसके लिए केंद्र ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।