Uttarakhand -: अब पीएचडी करने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों की छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति

देहरादून| प्रदेश के सभी 35 राजकीय और निजी विश्वविद्यालय ज्ञान संसाधन साझा करेंगे| जिसके बाद सभी विश्वविद्यालयों को एक मंच पर लाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा| पर्वतीय क्षेत्रों की 200 छात्राओं को phD के लिए प्रति छात्रा 5 हजार रुपया छात्रवृत्ति दी जाएगी|


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के बीच में दीक्षांत समारोह के दौरान कहा कि सिविल सेवा में जाने की तैयारी करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सुपर-20 कोचिंग शुरू की जाएगी| उन्होंने कहा उत्तराखंड में 5.27 लाख युवा उच्च शिक्षा संस्थानों में पंजीकृत है| जिसमें से 1.3O लाख अन्य राज्यों एवं 27 हजार विदेशी छात्र-छात्रएं यहां उच्च शिक्षा ले रहे हैं| राज्य सरकार सोच रही है कि उच्च शिक्षा का पूरा पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय स्तर पर साझा हो| इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों का एक समान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा| साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के बीच खेल महाकुंभ कराने की भी योजना है|
7 और 8 दिसंबर को देहरादून में सभी विश्वविद्यालयों के बीच दो दिवसीय चिंतन सम्मेलन आयोजित कराया जाएगा| जिसमें सभी विश्वविद्यालय से 1-1 पदाधिकारी शामिल होगा| जहां पदाधिकारी विश्वविद्यालय की साझी रणनीति पर विचार रखेंगे| इस दौरान एनसीसी, एनएसएस की भूमिका, विवि और कॉलेज में नैक एग्रीडेशन व उच्च शिक्षा संस्थानों में पूरी तरह नशाबंदी पर भी चर्चा होगी| बता दें कि यह सभी घटक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शामिल है|