उत्तराखंड राज्य में सरकारी स्कूलों की छात्राएं नवी कक्षा में गृह विज्ञान नहीं पढ़ पाएंगी। उनके लिए गणित जरूरी हुई। एनईपी 2020 में गणित को हाई स्कूल में अनिवार्य विषय बनाया गया है यही वजह है कि उत्तराखंड में एनसीएफ की तर्ज पर राज्य के पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है उसमें कक्षा 9 से गणित को अनिवार्य करने की सिफारिश की गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रम में गणित को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जा रहा है। अब तक कक्षा 9 में पहुंचने पर गणित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय लेने का विकल्प था मगर अब गणित को अनिवार्य विषय बनाया गया है जिस वजह से राज्य में विज्ञान की जगह गणित पढ़ाने की सिफारिश की गई है। कक्षा 9 से गणित को अनिवार्य करने की सिफारिश कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अफसरों के मुताबिक कक्षा 9 से सामान्य और स्टैंडर्ड गणित होगी गृह विज्ञान के स्थान पर छात्राएं सामान्य गणित ले सकती हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- अब नवी कक्षा में गृह विज्ञान नहीं पड़ेंगी सरकारी स्कूलों की छात्राएं…… अनिवार्य हुई गणित
- Uttarakhand:- राज्य में जल्द मिलेगा 6559 महिलाओं को रोजगार….. आंगनबाड़ी, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के लिए मंत्री द्वारा जारी किए गए निर्देश
- गरुड़: – जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यकताओं से निकाय व पंचायत चुनाव में जुटने का किया आह्वान
- बागेश्वर:- पशु गणना का कार्य गम्भीरता एवं समयबद्धता से पूर्ण करे अधिकारी…… जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
- बागेश्वर -डीएम ने दिए पालाग्रस्त क्षेत्रो में में आवश्यक प्रबंधन करनें के निर्देश