Uttarakhand- अब नहीं बच पाएंगे नशे के तस्कर…….. इस नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी पुलिस

उत्तराखंड। राज्य में अब नशे के तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के साथ अब एसटीएफ भी नशे के तस्करों का नेटवर्क तोड़ने के लिए सतर्क हो गई है तथा एसटीएफ की टीम ने नशे के तस्करों का नेटवर्क तोड़ने के लिए एक नई तकनीक ढूंढ निकाली है। जिसकी मदद से उत्तराखंड पुलिस नशे की तस्करी करने वालों को आसानी से पकड़ लेगी।


दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने भी अब मुंबई पुलिस की तर्ज पर काम करना शुरू कर दिया है। तथा उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) ने दिल्ली की एक कंपनी को हैंडहेल्ड नारकोटिक्स डिटेक्टर (एचएनडी) की खरीद के लिए ऑर्डर दे दिया है। तथा अब उत्तराखंड पुलिस नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए ना सिर्फ मुखबिरो पर निर्भर रहेगी बल्कि खुद पुलिस उस मशीन के जरिए तस्कर तक पहुंच सकती हैं। यह मशीन इतनी सक्षम है कि यह कहीं भी किसी भी छोटे से छोटे पुड़िया में रखे हुए नशे के पदार्थ को भी ट्रेस कर सकती हैं। इस मशीन के द्वारा चरस, स्मैक, गांजा, डोडा, सुल्फा समेत कई प्रकार के नशीले पदार्थों को ट्रेस किया जा सकता है।अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह मशीन कहीं भी छुपाया हुआ नशीला पदार्थ ढूंढ सकती हैं। इसलिए पुलिस अब तस्करों तक पहुंचने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल करेगी।