Uttarakhand:- अब बिना सहारे के बोर्ड परीक्षा देंगे दिव्यांग छात्र…… तैयार हुआ सॉफ्टवेयर

दिव्यांग छात्रों को अब बोर्ड परीक्षा देने के लिए किसी और के सहारे की जरूरत नहीं होगी और बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्र कंप्यूटर से परीक्षा देंगे। दिव्यांग छात्रों के लिए एनआईईपीवीडी द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन रीडिंग सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।

अगले सत्र 2025 – 26 से दिव्यांग छात्र बिना किसी सहारे के ही बोर्ड परीक्षा देंगे इसके लिए छात्रों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं वह अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा कंप्यूटर पर दे रहे हैं और सुविधा का ध्यान रखते हुए राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की ओर से सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। हर साल बोर्ड परीक्षा के लिए दिव्यांग छात्र अन्य छात्रों पर निर्भर रहते हैं मगर इस बार इस नए सॉफ्टवेयर से छात्रों को काफी मदद मिलेगी।